अंबिकापुर से 132 कि.मी. दूर एमपी के सिंगरौली में आया भूकंप, 3.3 नापी गई भूकंप की तीव्रता

155
अंबिकापुर से 132 कि.मी. दूर एमपी के सिंगरौली में आया भूकंप, 3.3 नापी गई भूकंप की तीव्रता
अंबिकापुर से 132 कि.मी. दूर एमपी के सिंगरौली में आया भूकंप, 3.3 नापी गई भूकंप की तीव्रता

प्रदेश के सरगुजा संभाग के अंबिकापुर से 132 किमी दूर मध्यप्रदेश के सिंगरौली में मंगलवार को भूपंक के झटके महसूस किए गए है. लेकिन सूकून की बात ये है कि इस भूकंप झटके से किसी के नुकसान होने की खबर नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 3.3 नापी गई है. इसके झटके दोपहर 2.50 मिनट में महसूस किया है. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से 132 किमी दूर सिंगरौली भूकंप का केंद्र रहा.  

वहीं आपको बता दें कि अंबिकापुर में 4 महीने पहले भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.9 बताई गई थी. करीब 25 मिनट बाद 8.26 बजे भूकंप का दूसरा झटका भी महसूस किया गया था.

IMG 20240420 WA0009
थाना खमतराई क्षेत्र में मारपीट व वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 19 आरोपी गिरफ्तार