कसडोल क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की बढ़ते शिकायतों पर कलेक्टर ने लगाई आबकारी अधिकारी को कड़ी फटकार, सख्त कार्रवाई करनें के दिए निर्देश

337
breaking news
breaking news

बलौदाबाजार। कलेक्टर चंदन कुमार ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय-सीमा के तहत विभागीय कार्यों की कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कसडोल क्षेत्र के ग्राम गबौद एवं उसके आसपास के ग्रामीणों द्वारा जनचौपाल में अवैध शराब विक्रय पर मिले आवेदनों पर गंभीर चिंता व्यक्त करतें हुए आबकारी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि जिले में कही भी अवैध शराब की विक्रय बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने  विभाग के कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत देते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनें के निर्देश दिए है। साथ ही ऐसे प्रकरणों में जब्त गाड़ियों को शीघ्र ही राजसात करने की कार्रवाई करनें कहा है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में 14 से 17 सितंबर तक कसडोल नगर में राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

जिसमें रग्बी,गतका एवं फेसिंग के प्रदेश भर के लगभग 700 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। कलेक्टर ने आयोजन को लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को खिलाड़ियों के लिए की आवास से लेकर परिवहन सहित अन्य व्यवस्था समय सीमा के भीतर में करने के निर्देश दिए है। साथ ही कलेक्टर चंदन कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुवे स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री कुमार ने चुनाव संबंधी कार्यों तथा स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेते हुवे जिले में दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, बुजुर्ग, महिला मतदाताओं सहित 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित और जागरूक करने कहा। कलेक्टर ने जिले में शांतिपूर्वक चुनाव कराए जाने के लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी समस्त कार्य, मतदान केंद्रों की संपूर्ण व्यवस्था, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन के वैधानिक दायित्व का निर्वहन, नामनिर्देशन, मतदान सामग्री प्रभारी, मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करना, पोस्टल बैलेट पेपर एवं सर्विस वोटर्स हेतु ईटीपीबी तथा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र का संपूर्ण व्यवस्था, रूट चार्ट, जोन सेक्टर का निर्धारण एवं मानचित्र निर्माण, अभ्यर्थियों को सूची उपलब्ध कराना, मतदान दल एवं मतगणना दल का गठन सहित चुनाव संबंधी अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली।

रोजगार सहायक को किया गया पद से पृथक

उन्होंने आज बैठक में रीपा,मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना, बेरोजगारी भत्ता,पौनी पसारी, जल जीवन मिशन, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, सुराजी गांव योजना, गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी दुलार योजना,वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की है। बैठक में अपर कलेक्टर बी सी एक्का, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,डीएफओ मयंक अग्रवाल, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे सभी एसडीएम,जनपद सीईओ, सीएमओ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Prince Fitness Raipur