सालेम इंलिश स्कूल द्वारा जंगल सफारी में एक दिवसीय छोटे बच्चो की सैर 

144
सालेम इंग्लिश स्कूल द्वारा छोटे बच्चो की जंगल सफारी में घुमाने का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे छात्र – छात्राओं ने बहुत सैर सपाटा किया तथा जानवरो को देखकर काफी प्रभुल्लित हो गये शाला के छात्र – छात्राए।  काफी लंबे क्षेत्र में फैले जंगल सफारी और वहां की ज़ू बहुत ही आकर्षक नज़ारा था बच्चो के लिए कभी शेर, नील गाय, भालू तथा वाइट टाइगर की तो बात ही अलग थी जंगल सफारी और वहां की बेहतरीन कुदरती नज़ारो ने बच्चो का मन मोह लिया।
इस अवसर पर शाला की शिक्षिकाएँ श्रीमती शीबा जॉन, श्रीमती आर. बी. जोगी , श्री रीना एहसान , श्रीमती सुभाषनी प्रकाश, श्रीमती सोनिया ठाकुर, श्रीमती पी. रॉबिन्स , श्रीमती टी. महिमा, श्रीमती डी. जॉन, श्री सीमा केजू एव श्री एल आर पटेल, श्री ए, कुम्हार, एव संचालक की रूप में श्री शुभ वानी, श्री अगस्टीन जॉन एव श्री शैलेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
 इस अवसर पर शाला की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रूपिका लॉरेंस भी जंगल सफारी में बच्चो का उत्साहवर्धन करने की लिए शाला की छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित थी तथा उनके निर्दैशन मे यह पूरा कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।
अब सालभर में स्कूली विद्यार्थियों का 9 बार होगा आकलन