लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,

238
लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,
लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,

लखनऊ। थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चार शातिर मोबाइल फोन स्नैचर व लुटेरे गिरफ्तार कर लिया गया , बता दे की लूटे गए 13 मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटर साइकिल एवं नकद 6,200 रुपए बरामद किये गए । वही गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह लोग जो मोबाइल छीनते थे वह अपने आसपास काम करने वाले गरीब तपके के लोगों को औने-पौने दामों पर बेच देते थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आगे पुलिस प्रयास करेंगी कि इस तरह की घटना न हो। इन्होंने एक गैंग बना रखा था। आसपास के लोगों से बाइक ले लेते थे या फिर चोरी की बाइक का उपयोग करके दो या तीन लोग एक साथ बाइक से निकलते थे और जहां अंधेरा अथवा अकेला कोई व्यक्ति फोन पर बात करते हुए जाते देखते थे उसकी मोबाइल छीनकर भाग जाते थे। इनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है।

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने घटना का पदार्फाश करते हुए बताया कि थाना गोमतीनगर व पूर्वी जोन के क्राइम टीम द्वारा लखनऊ में हो रही महिलाओं व पुरूषों से मोबाइल व पर्स स्नैचिंग करने वाले व मोटर साइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त महेश रावत पुत्र रघुनाथ रावत निवासी श्रावस्ती,हाल पता चन्दन हास्पिटल के पीछे झुग्गी झोपड़ी थाना विभूतिखण्ड , मोनू राजपूत पुत्र सम्भर राजपूत निवासी बहराइच हाल पता चन्दन हास्पिटल के पीछे झुग्गी झोपड़ी थाना विभूतिखण्ड,पंकज पटेल पुत्र अनील पटेल निवासी बलौरा झारखण्ड हाल पता खाली प्लाट निकट ओम चौराहा व मंत्री आवास थाना विभूतिखण्ड ,सुनील कुमार पटेल पुत्र ननके राम निवासी बलौरा झारखण्ड हाल पता खाली प्लाट निकट ओम चौराहा व मंत्री आवास थाना विभूतिखण्ड को गिरफ्तार किया गया है।

बेटे ने किया रिश्तो को शर्मसार, मां ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज़ करवाई, देखें पूरी खबर 

जिसमें कि मुख्य अभियुक्त महेश रावत द्वारा अपने साथी बदल बदल कर थाना गोमतीनगर क्षेत्र, थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र, थाना चिनहट क्षेत्र के आस पास कालोनीयों में अकेली जा रही महिलाओं व पुरूषों की चोरी की मोटर साइकिल व अपने जानने वालो की मोटर साइकिल मांग कर उससे घूमफिर कर, उनकी रेकी कर उनसे मोबाइल व पर्स की छिनैती करते है और अपने जानने वाले झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व अज्ञात आने जाने वाले व्यक्तियों को मोबाइल बेच देते थे। जिसके संबंध में नौ नवंबर को सुधीर यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी सरस्वतीपुरम खरगापुर द्वारा मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें बताया कि अज्ञात बाइक सवार द्वारा वादी का मोबाइल स्नैचिंग किया गया।

इसी प्रकार से 16 नवंबर को वादी चन्द्र प्रकाश गुप्ता निवासी विरामखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसमें अज्ञात बाइक सवार द्वारा रेडमी 9 ए मोबाइल स्नैचिंग करके भाग गया।

22 नवंबर को सरिता यादव पत्नी राम कल्याण यादव निवासिनी विराटखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसमें अज्ञात बाइक सवार द्वारा वादिनी मुकदमा का पर्स स्नैचिंग किया गया जिसमें सैमसंग गलैक्सी मोबाइल, एटीएम कार्ड व कुछ रुपए थे।

17 नवंबर को वादी मुकदमा नीरज कुमार पुत्र बिहारी शाह निवासी तयीव टावर लौलई चिनहट द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया, जिसमें आठ नवंबर को बाइक विरामखण्ड गोमतीनगर से चोरी किया गया।17 नवंबर को वादी मुकदमा अमरीता सिंह पुत्री अर्जुन सिंह निवासी विशालखण्ड।

 

 

IMG 20240420 WA0009