राहुल भगत को मुख्‍यमंत्री विष्‍णु देव साय का सचिव नियुक्‍त किया गया

308
kabaadi chacha

रायपुर। भारतीय पुलिस सेवा के राहुल भगत को मुख्‍यमंत्री विष्‍णु देव साय का सचिव नियुक्‍त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि, 2005 बैच के IPS राहुल भगत राजनांदगांव रेंज के आईजी पद पर हैं. वे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ पहले भी काम कर चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गौरतलब है कि आईपीएस राहुल भगत झारखंड के रहने वाले हैं. उन्होंने पीजीडीएम मार्केटिंग एंड टेलीकॉम की डिग्री ली है. राहुल भगत का जन्म 15 अक्टूबर 1974 को हुआ था. 2004 में यूपीएससी निकालकर 22 अगस्त 2005 को उन्होंने आईपीएस की सेवा ज्वाइन की. पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में विष्णु देव के केंद्र में मंत्री रहने के दौरान आईपीएस राहुल उनके पीएस रहे हैं.

बता दें कि आमतौर पर सेक्रेटरी के पद पर आईएएस की नियुक्ति होती है. लेकिन राहुल के काम की वजह से उन्हें सीएम साय के सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस या जांच एजेंसी के दीगर इस तरह की पोस्टिंग पाने वाले राहुल छत्तीसगढ़ के पहले आईपीएस होंगे. राहुल साफ सुथरी छवि के निर्विवाद अफसर हैं.

IMG 20240420 WA0009
CHHATTISGARH : बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए 69 शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण