RAIPUR BREAKING : 3 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस तत्परता से आरोपी कुछ ही घंटे में गिरफ्तार

534
RAIPUR BREAKING 3 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस तत्परता से आरोपी कुछ ही घंटे में गिरफ्तार
RAIPUR BREAKING 3 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस तत्परता से आरोपी कुछ ही घंटे में गिरफ्तार
RAIPUR BREAKING : 3 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस तत्परता से आरोपी कुछ ही घंटे में गिरफ्तार

Raipur Breaking : रायपुर। 20 फरवरी 2024 को क़रीब दोपहर 2:00 बजे प्रार्थी रवि सिंह राजपूत पिता मोहन सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी गीता नगर भनपुरी थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आनंद कुमार मरावी जो कि प्रार्थी के साथ मजदूरी का कार्य करता है ,सुबह क़रीब 10:00 बजे प्रार्थी के घर से तीन वर्षीय बच्चा शिवा सिंह राजपूत को बिना बताए बहला फुसलाकर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 156/ 24 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़े – CG NEWS : महतारी वंदन योजना : हितग्राहियों के खातों में इस माध्यम से आएगी राशि, जानिए कब से मिलेगा लाभ

घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री लखन पटले व सीएसपी उरला श्री अविनाश मिश्रा को सूचित कर उनके निर्देशानुसार टीम गठन कर अपह्त बालक एवं आरोपी का पता तलाश हेतु थाना खमतराई से टीम रवाना किया गया। पता तलास के दौरान पता चला कि आरोपी आनंद कुमार मरावी जोकि डिंडोरी (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है, अपह्त बच्चे को लेकर बालाघाट जाने वाली बस से रवाना हुआ है,टीम बालाघाट मध्य प्रदेश जाने वाली बस का पीछा करते कवर्धा की ओर आगे बड़ी साथ ही कवर्धा साइबर सेल से संपर्क कर बालाघाट मध्यप्रदेश जाने वाले बसों में तलासी लेने कहा गया।आरोपी आनंद कुमार मरावी बच्चे को बस में बिठाकर पंडरिया के आगे पहुँच गया था जिसे थाना ख़मतराई टीम व कवर्धा साइबर टीम के द्वारा बस को रोक कर तलासी लेने पर आरोपी बच्चे के साथ पकड़ा गया।

पुलिस भर्ती - जिले में 9 मई से होगी पुलिस भर्ती

बच्चे को सकुशल थाना वापस ला कर उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उपरोक्त प्रकरण में आरोपी तथा अपह्त बालक की पता तलाश में थाना खमतराई प्रभारी बी.एल. चंद्राकर,प्र.आर. रमेश यादव, पुष्पराज परिहार, आर. सुदीप मिश्रा व साइबर सेल कवर्धा प्रभारी अजयकांत तिवारी का प्रमुख योगदान रहा है।