रायपुर ब्रेकिंग : क्रिसमस एवं नव वर्ष आगमन के मद्देनजर पुलिस ने ली होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार संचालकों की बैठक, देर रात शराब पिलाने और हुडदंग रोकने दिये निर्देश

334
Raipur Breaking: In view of the arrival of Christmas and New Year, the police held a meeting of hotel, restaurant, cafe, dhaba and bar operators and gave instructions to stop late night serving of liquor and hooliganism.
Raipur Breaking: In view of the arrival of Christmas and New Year, the police held a meeting of hotel, restaurant, cafe, dhaba and bar operators and gave instructions to stop late night serving of liquor and hooliganism.

RAIPUR NEWS : आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष  CHRISTMAS AND NEWS YEAR आगमन के मद्देनजर दिनांक 23.12.2023 को महिला थाना चौक स्थित यातायात मुख्यालय कार्यालय के सभाकक्ष में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एन.आर.साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह एवं सुशांतो बेनर्जी द्वारा रायपुर के विभिन्न होटल, रेस्टॉरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार संचालकों की बैठक ली गई। बैठक में उक्त अधिकारियों द्वारा होटल, रेस्टॉरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार संचालकों को निम्नलिखित निर्देश दिये गये –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

– होटल, रेस्टॉरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार को निश्चित समयावधि में अनिवार्य रूप से बंद किया जावे।

– होटल, रेस्टॉरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार के बाहर चारपहिया/दोपहिया वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था रखीं जाये, मुख्य मार्ग अथवा सर्विस रोड में वाहनों की पार्किंग ना किया जाये जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो।

– ऐसे संस्थानों के बाहर सार्वजनिक स्थानों अथवा चारपहिया वाहनों के अंदर बैठकर लोगों को शराब का सेवन ना कराया जाये।

– क्रिसमस एवं नव वर्ष के दौरान संचालकों द्वारा आयोजित कराने वाले समस्त कार्यक्रम की अनिवार्य रूप से अनुमति ली जावें साथ ही कार्यक्रम मेकितने व्यक्ति शामिल हो रहे है, कौन सेलीब्रेटी है तथा किस प्रकार का कार्यक्रम है, की जानकारी भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाये।

– समस्त कार्यक्रम में डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा साथ ही रात्रि 10ः00 बजे के बाद किसी प्रकार साउंड सिस्टम ना बजाया जाये l जिसका सख़्ती से पालन किया जाये.

– कार्यक्रम के दौरान हुडदंग ना हो एवं किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ जैसे हुक्का, गांजा अथवा अन्य नशीली पदार्थ पाये जाने पर ऐसे संचालको के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही उनका लायसेंस भी निरस्त किया जायेगा।

बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 6787 परीक्षा केन्द्र

– कार्यक्रम के दौरान संचालक स्वयं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही सुरक्षा गार्ड रखें।

– कार्यक्रम के दौरान संचालक किसी भी कार्यक्रम का क्षमता से अधिक पास जारी ना करें ताकि हुडदंग व अव्यस्था की स्थिति निर्मित ना हो।

– दिनांक 31.12.2023 को रायपुर पुलिस RAIPUR POLICE द्वारा व्ही.आई.पी. रोड VIP ROAD सहित अन्य मुख्य मार्गो में चेकिंग पाईंट लगाकर शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों की ब्रेथएनालाईजर से जांच की जाएगी, जो भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाएंगे ऐसे के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।