RAIPUR CRIME NEWS : क्रिकेट मैच खेलने के दौरान 2 पक्षो में हुआ जमकर विवाद, फिर घर में घुस कर लोहे के रॉड और डंडा किया जानलेवा हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

709
RAIPUR CRIME NEWS क्रिकेट मैच खेलने के दौरान 2 पक्षो में हुआ जमकर विवाद, फिर घर में घुस कर लोहे के रॉड और डंड
RAIPUR CRIME NEWS क्रिकेट मैच खेलने के दौरान 2 पक्षो में हुआ जमकर विवाद, फिर घर में घुस कर लोहे के रॉड और डंड
RAIPUR CRIME NEWS : क्रिकेट मैच खेलने के दौरान 2 पक्षो में हुआ जमकर विवाद, फिर घर में घुस कर लोहे के रॉड और डंडा किया जानलेवा हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

RAIPUR CRIME NEWS : रायपुर। प्रार्थी सूरज दास मानिकपुरी ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.01.2024 को वह, उसका छोटा भाई व अन्य लोग क्रिकेट मैच खेलने मोवा स्थित कंटीनर मैदान गये थे। एक पक्ष में प्रार्थी तथा उसके साथी एवं दूसरे पक्ष में एजाज खान ऊर्फ इज्जु, एफाज खान, संदीप उर्फ ओव, राजा भास्कर एवं अन्य लोग क्रिकेट मैच खेल रहे थे। मैच के दौरान दोनो पक्षों में विवाद झगड़ा हुआ था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिनांक 16.01.2024 को प्रार्थी तथा उसका छोटा भाई, बड़ा भाई दीपक दास एवं दोस्त अमन साहू प्रार्थी के घर अंदर सोये थे इसी दौरान लगभग रात्रि 10.30 बजे एजाज खान ऊर्फ इज्जु, एफाज खान, संदीप उर्फ ओव, राजा भास्कर एवं अन्य लोग प्रार्थी के घर अंदर घुसकर लोहे का रॉड, डंडा, कुल्हाड़ी एवं नुकीली वस्तु से लैस होकर उनकी हत्या करने की नियत से उन पर लोहे के रॉड, डण्डा एवं नुकीली वस्तु से उन पर वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 29/24 धारा 307, 452, 294, 506, 323, 34 भादवि. एवं 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी तथा उसके भाई एवं अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ-साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियो की पतासाजी करते हुए आरोपियो के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी एजाज खान ऊर्फ इज्जु, संदीप उर्फ ओव, राजा भास्कर एवं धु्रव कृष्णादास को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, रॉड एवं कुल्हाडी जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी एजाज खान उर्फ इज्जू पूर्व भी हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
प्रकरण मंे संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

EXAM BREAKING - व्यापम द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी

गिरफ्तार आरोपी
01. एजाज खान उर्फ इज्जू पिता सुफीसरफद्ीन उम्र 27 साल निवासी देवेन्द्र नगर सेक्टर 03 सिंधी गुरूद्वारा के पास थाना गंज रायपुर।
02. राजा पाडी पिता भास्कर पाडी उम्र 19 साल निवासी पारस नगर चाणक्य कॉम्लेक्स के पास थाना गंज रायपुर।
03. संदीप टेंबुरने उर्फ पिता विश्वनाथ टेंबुरने उम्र 28 साल निवासी देवेन्द्र नगर सेक्टर 01 मस्जिद के सामने थाना गंज रायपुर।
04. धु्रव कृष्णादास पिता अभिलाष दास उम्र 23 साल एकता नगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर।