Raipur News : पाम संडे पर मसीहीजनों ने प्रभु यीशु के भजन गाते हुए निकाली रैली

141
Raipur News : पाम संडे पर मसीहीजनों ने प्रभु यीशु के भजन गाते हुए निकाली रैली
Raipur News : पाम संडे पर मसीहीजनों ने प्रभु यीशु के भजन गाते हुए निकाली रैली
Raipur News : पाम संडे पर मसीहीजनों ने प्रभु यीशु के भजन गाते हुए निकाली रैली

Raipur News : रायपुर। पाम संडे पर सेंट पॉल्स कैथेड्रल, सीएनआई रायपुर से प्रात: 10.30 बजे रैली निकली। विशाल रैली में शामिल मसीहीजन प्रभु यीशु की महिमा में भजन गान करते और जय जयकार करते हुए चल रहे थे। रैली सेंट पॉल्स कैथेड्रल से आकाशवाणी तिराहा, ओसीएम चौक, राजीव गांधी चौक (नलघर चौक) छोटापारा होते हुए कोतवाली चौक पहुची इसके बाद कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, ओसीएम चौक, आकाशवाणी तिराहा होते हुए वापस सेंट पॉल्स कैथेड्रल पहुँची।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रैली का नेतृत्व छत्तीसगढ़ डायोसिस के बिशप एस.के. नंदा ने किया। मुख्य अतिथि बिशप नंदा के साथ विशेष अतिथि डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस व कोषाध्यक्ष जयदीप रॉबिंसन थे | रैली के संयोजक जॉन राजेश पॉल थे। कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय भी मसीहिजनों को शुभकामना देने पहुँचे।

Raipur News : पाम संडे पर मसीहीजनों ने प्रभु यीशु के भजन गाते हुए निकाली रैली
Raipur News : पाम संडे पर मसीहीजनों ने प्रभु यीशु के भजन गाते हुए निकाली रैली

पास्ट्रेट कोर्ट, पास्ट्रेट कमेटी, संडे स्कूल, महिला सभा, क्वायर, युवा सभा व कलीसिया के सदस्यों ने संयुक्त रूप से रैली का आयोजन किया। महिला सभा की ओर से आराधना के बाद खजूर व पानी का वितरण किया गया। प्रभु यीशु की महिमा में नारे भी लगाते और भजन गाते में बच्चों, रूपिका लॉरेंस, और गायन दल की भूमिका रही रैली प्रारंभ होने के पहले रमेश चौधरी व उनके परिवार की ओर से टोपी का वितरण किया गया। प्रवीण जेम्स की ओर से एम्बुलेंस और मेडिकल किट की व्यवस्था की गई।

रैली में शामिल मसीहीजन खजूर की डालियां लेकर व बैच लगाकर पहुंचे थे। पाम सन्डे पर बाइबिल का संदेश चौराहो पर बिशप नंदा, पादरी सुनील कुमार ने दिया। रैली को रूचि धर्मराज, सचिव सेंट पॉल्स कैथेड्रल, किरण सिंह – कोषाध्यक्ष और जॉन राजेश पॉल – पाम संडे रैली कंवींनर ने भी संबोधित किया। चर्चेज को खजूर की डालियों से विशेष तौर पर सजाया गया था।
रैली में प्रमुख रूप से पास्ट्रेट कोर्ट की सचिव परसिस शमूएल, सदस्य दीपक दास, मुकेश पौलुस, एड. सरिता सिंह शामिल हुए | पास्ट्रेट कमेटी के सदस्य दीपक गिडियन, नीरज राय, सोम्रोन केजू, संजय नायक, प्रेम मसीह, मनीष दयाल, रुपिका लॉरेंस, प्रवीन जेम्स, डी.के. दानी, रोबर्ट दास, निलेश राम, अभय मूलचंद सिंह, नेहा पिल्लई, अनिल सोलोमन, मंजुला लिविंगस्टोन भी शामिल हुए। उनके अलावा अजय मसीह, आगस्टिंन दास, शैमरोन मसीह, नीरज दास, अजय मसीह, संजय सोलोमन, जेवियर मसीह, सेवियों जॉन, पल्लवी मिंज, मेघा फ्रेंक्लिने, रानी एहसान, जय किरण प्रकाश, डेक्सन बंजमिन, रेव्ह.ऍम.आर. पतरस, मार्क रजनीश सोलोमन, डेकन. मंशिश केजू, डेकन जीवन मसीह, शरण तिर्की, विनोद लाल, दीपक बघे, जेनिस दयाल, ज्ञानमणि पॉल,राहुल करीम, नवनीत जॉन, नवनीत बारीक़, स्वाति दास, सुनील दास, बि. डी. दानी, सुरेश मसीह, अलोक रंजन चौबे, प्रमोद लाल, सुदेष दास, अमित मोसेस, दीपक राज पीटर, राजेश लाल, सलेम सिंह, निलेश राम, आशीष बाघे, उषा दास, विनीत पॉल, प्रियांशु पीटर, अनुनय सोलोमन,समीर टिमोथी, सिलास चरण, राकेश गार्डिय, गुलाब यादव, संदीप मसीह, राजा मसीह, अदि शामिल हुए।

एमएमयू वाहनों में जांच कराने हर दिन 1 हजार से अधिक मरीज पहुंच रहे......लक्षण देखकर कोरोना जांच की सलाह दी जा रही

रायपुर के सेंट. जैकब चर्च जोरा पादरी अब्राहम दास, सेंट. मैथ्यूस चर्च में पादरी असीम प्रकाश विक्रम, ग्रेस चर्च में पादरी हेमंत टिमोथी, सेंट. जोसफ महा गिरजा घर में आर्च बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर एवं फादर जोस फिलिप के अलावा मार्थोमा चर्च, ऑर्थोडॉक्स इंडियन चर्च, बेलिवेर्स चर्च, सेंट. मैरी चर्च से भी पाम सन्डे पर रैलीया निकली।

IMG 20240420 WA0009