Raipur News : हवाई यात्रा करने वाले यात्री और रायपुरवासियों के लिए जरूरी खबर, 23 एवं 24 अप्रैल को शहर के यह मार्ग रहेंगे बाधित

78
Raipur News : हवाई यात्रा करने वाले यात्री और रायपुरवासियों के लिए जरूरी खबर, 23 एवं 24 अप्रैल को शहर के यह मार्ग रहेंगे बाधित
Raipur News : हवाई यात्रा करने वाले यात्री और रायपुरवासियों के लिए जरूरी खबर, 23 एवं 24 अप्रैल को शहर के यह मार्ग रहेंगे बाधित
Raipur News : हवाई यात्रा करने वाले यात्री और रायपुरवासियों के लिए जरूरी खबर, 23 एवं 24 अप्रैल को शहर के यह मार्ग रहेंगे बाधित

Raipur News : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 व 24 अप्रेल को 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उनका राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री 23 अप्रेल को संध्या 06-08 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आयेंगे और 24 अप्रेल को सुबह 08-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जायेंगे। इस दौरान वीआईपी मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक वीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Why are chillies so spicy? : क्या आप जानते है मिर्च इतनी तीखी क्यों होती है?

23 अप्रैल को फ्लाईट नंबर 6E801,6E885,6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN व 6E2794/287J से तथा 24 अप्रैल को फ्लाईट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकले एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैः-
माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक/ केनाल रोड से लालपुर-देवपुरी (धमतरी रोड) होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।
जी.ई. रोड से मैग्नेटो माल-लाभांडी चौक-ज़ोरा से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।

राजभवन की व्यवस्था:- 23 अप्रेल को प्रधानमंत्री मोदी का राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 23 अप्रेल को संध्या 04 बजे से 24 अप्रेल को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारो ओर निम्नानुसार मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा:-
01. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर
02. खजाना चौक से राजभवन की ओर
03. पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर
04. बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर
05. ⁠बंजारी चौक से राजभवन की ओर

मां के चांटा मारने से बेटी ने किया सुसाइड, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश,

प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं उपरोक्तानुसार मार्गों में यातायात बाधित रहेगी। कृपया असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो  का उपयोग कर सुगम आवागमन करें।

 

IMG 20240420 WA0009