क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़

Raipur News : रायपुर में युवक का अपहरण कर मांगे 25 लाख नगद और फॉरच्यूनर

Raipur News : रायपुर में युवक का अपहरण कर मांगे 25 लाख नगद और फॉरच्यूनर
WhatsApp Image 2024 08 14 at 09.55.31 (2)

Raipur News : रायपुर। राजधानी के कमल विहार इलाके से एक युवक का अपहरण होने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक के परिजनों से फिरौती के रूप में 25 लाख नगदी और फॉर्चूनर मांगी। लेकिन पीड़ित युवक किसी तरह बदमाशों के चंगुल से भाग निकला। उन्होंने टिकरापारा थाना में मामले की लिखित शिकायत की है।

CG Weather News : प्रदेश में बदल सकता है मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश की संभावना 

मिली जानकारी के मुताबिक अपहृत युवक निखिल कोसले NLIT फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर है। उन्हें कुछ लोगों ने होम लोन करवाने के बहाने कमल विहार चौक ओवरब्रिज के नीचे बुलाकर कार में अगवा कर फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित निखिल कोसले आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने पिता को पूरी अपबीती बताई। पीड़ित युवक ने इरफान खान, जुबेर, राजू, सुनील साहू, डागा और बिट्टू समेत परवेज नामक युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में रिपार्ट दर्ज कराई है।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button