Raipur News : VIP रोड स्थित बार, रेस्टोरेंट और क्लबों में पुलिस ने की चेकिंग कार्यवाही, संचालकों एवं लोगों को कानून का पालन करने दिया निर्देश

301
Raipur News VIP रोड स्थित बार, रेस्टोरेंट और क्लबों में पुलिस ने की चेकिंग कार्यवाही, संचालकों एवं लोगों
Raipur News VIP रोड स्थित बार, रेस्टोरेंट और क्लबों में पुलिस ने की चेकिंग कार्यवाही, संचालकों एवं लोगों
kabaadi chacha
Raipur News : VIP रोड स्थित बार, रेस्टोरेंट और क्लबों में पुलिस ने की चेकिंग कार्यवाही, संचालकों एवं लोगों को कानून का पालन करने दिया निर्देश

Raipur News :आज दिनांक को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार वीआईपी रोड क्षेत्र में स्थित विभिन्न बार,रेस्टोरेंट,क्लब में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में चेकिंग कार्रवाई की गई चेकिंग कार्रवाई के तहत ज़ुक, ऑन द रॉक, ग्रैंड इंपीरिया ,दिया कैफ़े, मोका ,मिथ्या आदि बार ,रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा बार मैनेजर को बार को नियमानुसार चलाने, नियमों का पालन करने, समय पर बंद करने, किसी प्रकार का सूखा नशा (ड्रग्स, MDMA, गोगो अन्य ) का सेवन बार मे ना हो, बार छेत्र के बाहर किसी प्रकार का शराब सेवन बार द्वारा ना कराया जाय,के अलावा बार में बैठे लोगों को भी कानून का पालन, व्यवहार, लडाई झगड़ा न करने, समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने जैसे बात लोगो को बताया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़े – Raipur News : क्लब में फायरिंग और झगड़ा विवाद करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

उपरोक्त कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले,श्री मयंक गुर्जर ,नगर पुलिस अधीक्षक ,आजाद चौक, श्री मनोज कुमार ध्रुव ,नगर पुलिस अधीक्षक ,सिविल लाइन श्री विमल पाठक प्रशिक्षु आईपीएस ,श्री विनय सिंह ,थाना प्रभारी, सिविल लाइन ,श्री फैजुल होदा शाह ,थाना प्रभारी ,तेलीबांधा श्री पारेश पाण्डेय, थाना प्रभारी गुढ़ियारी, श्री मनोज नायक थाना प्रभारी मोवा एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

IMG 20240420 WA0009
रायपुर पत्रकारों द्वारा धीरेंद्र शास्त्री से कंगना रनौत को तिरछी नजर देखे जाने सवाल पर मिला यहाँ जवाब…