रायपुर नगर निगम की स्वच्छता कर्मचारी धुलेष्वरी बारले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्य की एक मात्र महिला स्वच्छता कोरोना वारियर के रूप में सम्मान किया

57

रायपुर – विगत दिवस नगर पालिक निगम रायपुर की महिला स्वच्छता कर्मचारी धुलेष्वरी बारले का नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा अपने 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य की एक मात्र महिला कोरोना वारियर के रूप में सम्मान किया गया। प्रत्येक राज्य से महिला आयोग ने 1 महिला कोरोना वारियर का चयन कर उन्हें नई दिल्ली बुलाकर आयोग के स्थापना दिवस पर नोवल कोरोना वायरस काल की अवधि के दौरान उल्लेखनीय भूमिका निभाने पर सराहते हुए उनका सम्मान किया। छत्तीसगढ से एक मात्र स्वच्छता महिला कर्मचारी धुलेष्वरी बारले का चयन राष्ट्रीय महिला आयोग ने सम्मान हेतु महिला कोरोना वारियर के रूप में किया था। नई दिल्ली में विगत दिवस जनषक्ति मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा एवं आयोग की सलाहकार सदस्य सुश्री हर्षिता पाण्डेय की उपस्थिति में धुलेष्वरी बारले का सम्मान नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्मृति चिन्ह प्रदत्त कर आयोग की ओर से किया। इस दौरान छत्तीसगढ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर डाॅ. किरणमयी नायक मंच पर उपस्थित थी।
राज्य की एक मात्र महिला कोरोना वारियर के रूप में राष्ट्रीय महिला आयोग से सम्मानित नगर निगम की स्वच्छता महिला कर्मचारी धुलेष्वरी बारले को महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त श्री सौरभ कुमार, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय ने हार्दिक बधाई उन्हें सराहते हुए दी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि धुलेष्वरी बारले का चयन राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा राज्य की एक मात्र महिला कोरोना वारियर के रूप में होने पर तत्काल उन्हें सम्मान प्राप्त करने वायुयान से नई दिल्ली भेजने व्यवस्था दी गई। महापौर, सभापति, आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने कहा कि धुलेष्वरी बारले का राज्य की एक मात्र महिला कोरोना वारियर के रूप में चयन एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान वास्तव में सभी महिला कर्मचारियों के लिये अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है। यह नगर निगम रायपुर के कर्मचारियों विषेषकर महिलाओं के लिये एक गौरव का विषय है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बोधघाट परियोजना बस्तर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी - कांग्रेस