रायपुर स्मार्ट सिटी लि. करेगा ‘रोहिणीपुरम’ तालाब का कायाकल्प

63

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत रायपुरा स्थित रोहिणीपुरम तालाब के कायाकल्प की कार्ययोजना रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने तैयार की है। इस कार्ययोजना के क्रियांन्वयन के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री सुनील सोनी, सांसद, रायपुर लोकसभा, अति विशिष्ट अतिथि श्री विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक रायपुर (पश्चिम) विधानसभा, अध्यक्षता श्री एजाज ढेबर, महापौर, नगर पालिक निगम, रायपुर की गरिमामयी उपस्थित में दिनांक 15 जनवरी (शुक्रवार) 2021 को दोपहर 12 बजे सम्पन्न होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती छाया वर्मा, सांसद, राज्यसभा, श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक, रायपुर ग्रामीण, श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक एवं पूर्व मंत्री, रायपुर दक्षिण, श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक उत्तर, श्री प्रमोद दुबे, सभापति नगर पालिक निगम, श्री ज्ञानेश शर्मा, अध्यक्ष लोककर्म विभाग, नगर पालिक निगम, श्री मन्नू विजेता यादव, अध्यक्ष जोन क्रमांक-5, श्रीमती मधु चंद्रवंशी, पार्षद भी उपस्थित होंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

*72 लाख रुपये की तैयार की गई कार्य योजना*
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने रोहिणीपुरम तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 72 लाख रुपये की कार्य योजना तैयार की है। इस कार्य योजना के अंतर्गत रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा तालाब के चारों तरफ फुटपाथ निर्माण, घाट निर्माण, लाईटिंग, फ्लोटिंग हाईजेट फाउंटेन, बैठक व्यवस्था, फेंसिंग एंव पौधरोपण, डस्टबिन और साईनेज का कार्य किया जाएगा। वहीं तालाब के सौंदर्यीकरण की कार्य योजना को लगभग 8 माह में पूर्ण किया जाएगा।

नेताम ने राज्य सभा मे उठाया छत्तीसगढ़ के 8 लाख परिवारों के प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होने का मामला