पूर्व मंत्री उमेश पटेल का बयान कहा – धान खरीदी का बढाया जाए समय, अभी भी किसान धान बेचने के लिए बचे है

580

रायपुर |  छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही जारी है. इसी बीच पूर्व मंत्री उमेश पटेल का बयान आया है. उन्होंने धान खरीदी को लेकर कहा कि  पिछली बार 29.06 लाख हेक्टेयर में ख़रीदी हुई थी. मंत्री का जवाब आया इस बार 26 लाख कुछ में ख़रीदी हुई है. 3 लाख हेक्टेयर कम हुआ है.अलग अलग कारण है इसके रायगढ़ में तहसीलदार जबर्दस्ती रकबा समर्पण करने फोर्स किया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जांजगीर में 4 हजार किसान भटक रहे है. धान बेचने को कई टोकन दिया गया है. सरकार कह रही है 145 करोड़ खरीदी कर लिए है. धान खरीदी कम किए है ,151 करोड़ खरीदना था. खरीदी की समय बढाया जाए अभी भी किसान बचे है. अधिकारियों द्वारा जोर जबरजस्ती से धान बेचने में समर्पण कराने की बात कही जा रही है.

 

 

15 नवम्बर को शाम 5 बजे से सीलबंद होंगी मदिरा दुकानें, एक माह में 33 हजार लीटर शराब पकड़ी आबकारी अमले ने