नवनिर्वाचित विधायक रेणुका सिंह का बयान कहा – हाईकमान महिला मुख्यमंत्री पर कर रहा विचार , हमारी सरकार में महिलाओं के लिए बहुत अच्छे काम किए जाएंगे

887
नवनिर्वाचित विधायक रेणुका सिंह का बयान कहा - हाईकमान महिला मुख्यमंत्री पर कर रहा विचार , हमारी सरकार में महिलाओं के लिए बहुत अच्छे काम किए जाएंगे
नवनिर्वाचित विधायक रेणुका सिंह का बयान कहा - हाईकमान महिला मुख्यमंत्री पर कर रहा विचार , हमारी सरकार में महिलाओं के लिए बहुत अच्छे काम किए जाएंगे

रायपुर – विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. जिसके बाद अब अगला सीएम कौन होगा इस पर चर्चा तेज हो गई है. जिसमें अभी रेणुका सिंह का नाम सामने आ रहा है.मुख्यमंत्री पद को लेकर नवनिर्वाचित विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान महिला मुख्यमंत्री पर विचार कर रहा है. इसके साथ ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि हम महिला को केंद्र बिंदु मानकर काम करेंगे. हमारी सरकार में महिलाओं के लिए बहुत अच्छे काम किए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहीं भरतपुर सोनहत से नवनिर्वाचित प्रत्याशी रेणुका सिंह ने बताया कि पूर्ण बहुमत आ गया है, लिहाजा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कमल फूल छाप का ही विधायक बैठेगा. इसके साथ छत्तीसगढ़ को 5 साल में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने के साथ-साथ हमारी पार्टी ने जितनी भी घोषणाएं की हैं, सारे संकल्पना को पूरा करेंगे.

मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर रेणुका सिंह ने कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं मालूम है. हमारी सरकार बन गई है, अब उद्देश्य को पूरा करेंगे. जनता को हर सेक्टर में ऊपर लाने का काम किया जाएगा. 2018 में कांग्रेस ने महिलाओं के साथ झूठ बोलकर वोट लिया था. जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां महिला को केंद्र बिंदु मानकर काम किया जाता है. प्रधानमंत्री ने महिलाओं को केंद्र बिंदु बनाकर काम किया है.

कसडोल महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया वृक्षारोपण