कार के इंजन का रखे ध्यान, नही तो हो सकती है गड़बड़ी

343
के इंजन का रखे ध्यान
के इंजन का रखे ध्यान
kabaadi chacha

जैसे इंसानों में धड़कन होती है उसी तरह से किसी भी गाड़ी की धड़कन उसका इंजन होता है और हर एक वाहन मालिक की जिम्मेदारी होती है अपनी गाड़ी के इंजन का अच्छे से ख्याल रखे क्योकि यह सबसे महंगा पार्ट होता है। आज हम आपको कार के इंजन की मेंटनेस टिप्स बता रहे है तो चलिए जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गाड़ी स्टार्ट करते समय करें ये काम
यदि आप अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर रहे है तो सामने वाले इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर की तरफ ध्यान देना काफी जरुरी होता है। गाड़ी के इंजन में कोई दिक्कत आती है तो सामने वार्निंग लाइट जल जाती है। सब कुछ नार्मल नजर आए तभी आप गाड़ी को आगे लेकर के जाए नहीं तो बीच रस्ते में खड़ी कर देवे।

गाड़ी चलाते समय न करें ये काम
यदि आप कार चलाते समय क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल न करे। यहाँ जरुरत हो तभी क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल करे। अगर आप बार बार बेवजह इसका इस्तेमाल करते है तो आपकी गाड़ी के इंजन पर इसका बुरा असर पड़ता है और इससे आपकी कार की आयु भी कम हो जाती है इंजन का जरूर ख्याल रखे ताकि आप ऐसा करने से बच सके।

लीकेज को करते रहे चेक
कई बार आपकी कार का इंजन लीक हो जाता है लेकिन हमारा ध्यान नहीं जा पाता है इसलिए सलाह दी जाती है कि 2-3 दिन के अंतराल में गाड़ी के इंजन को चेक करते रहिए और उसके लीकेज पर ध्यान देना चाहिए।

कूलेंट का लेवल चेक करें
गाड़ी के अंदर अगर कूलेंट का लेवल कम होता है तो गाड़ी हीट करने लगती है, जिससे गाड़ी माइलेज तो कम देती ही है साथ ही साथ इंजन भी हीट करने लगता है। रेडिएटर का हमेंशा सही लेवल पर भरा होना जरुरी है। इसमें कूलेंट का भी हमेंशा ध्यान रखना चहिए। ये दोनों चीजें इंजन को बेहतरीन तरीके से काम करने में मदद करती है।

IMG 20240420 WA0009
IND vs ENG: केएल राहुल से छिनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी, कोच राहुल द्रविड़ ने बताई वजह