छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा बजट — फूलों देवी नेताम

101
WhatsApp Image 2023 03 06 at 18.35.22
WhatsApp Image 2023 03 06 at 18.35.22

रायपुर  राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इस बजट में सभी तबकों चाहे वह महिलाएं हो, किसान हो,व्यापारी हो,कर्मचारी हो,या समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोग हो सभी को इस बजट मे विकास की राह में आगे बढने के लिये प्रावधान किया गया है. मै मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हूँ कि निराश्रितों बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति माह किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महिलाओं, बच्चों के पोषण और टीकाकरण के लिए प्रदेश भर में संचालित 46 हजार 660 आगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 06 हजार 500 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रति माह कर किया गया है

आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 03 हजार 250 रुपए से बढ़ाकर 05 हजार रुपए प्रति माह किया गया है मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 04 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 07 हजार 500 रुपए प्रति माह किया गया है

.गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की हर छोटी-बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिन बहनों को पहले से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राज्य मद से 2200 रुपए प्रति माह की दर से मानदेय दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढाकर 50 हजार किया जाएगा। इसके लिए बजट में 38 करोड का प्रावधान.
फूलों देवी नेताम ने कहा कि ये बजट सर्वांगीण विकास का बजट है.हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.अौर ये बजट छत्तीसगढ़ के जनता के विकास के लिये मिल का पत्थर साबित होगा.

हरेली-तिहार पर 28 जुलाई को स्कूलों में ‘गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता’