बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म “काहे की चिंता हे कका जिंदा हे” ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, यूट्यूब में मचा रहा है धूम

664
काहे की चिंता हे कका जिंदा हे
काहे की चिंता हे कका जिंदा हे

रायपुर। प्रदेश की बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म काहे की चिंता है कका जिंदा हे चुनाव के ठीक पहले छत्तीसगढ़ के लगभग 12 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से कुछ राजनीतिक पार्टियों ने इस फ़िल्म का विरोध कर दिया। निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन का हवाला देते हुए फ़िल्म के प्रदर्शन में रोक लगा दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फ़िल्म के निर्माता मनोज खरे ने वायआर फ़िल्म के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में काहे की चिंता है कका जिंदा हे छत्तीसगढ़ फ़िल्म को रिलीज कर दिया। जो कि सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए मात्र कुछ ही दिनों 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए हैं।

फ़िल्म निर्माता मनोज खरे ने बताया कि यूट्यूब में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म काहे की चिंता है कका जिंदा हे को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलना इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाक़ात कर लाँकडाउन लगाने की माँग की-गिरीश दुबे