व्यापारी के घर विशाल काय अजगर मिलने से मचा हड़कंप.. देखें विडियो

186
Untitled 32 2 768x458
Untitled 32 2 768x458

कोरबा: जिले में सीतामढ़ी के एक व्यापारी के घर विशाल काय अजगर देखने के बाद हड़कप मच गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के बोरा व्यापारी के घर में काम करते वक्त घर वालों की नज़र बोरे के ऊपर बैठे एक विशाल काय 8 फीट के अजगर पर पड़ी.

इसके फौरन बाद इसकी जानकारी वन विभाग के स्नैक कैचर को दी गई. मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर ने सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया. इस दौरान अजगर गुस्से से लगातार स्नैक कैचर को काटने का प्रयास करता रहा,

फिर भी उसे नहीं छोड़ा और आखिरकार अजगर को बोरे में डालने में कामयाब हुए. इसके बाद घर वालों ने राहत भरी सांस ली. फिर अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया.

मतदाता जागरूकता के लिए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का संदेश