देवरिया हत्याकांड में योगी का बड़ा एक्शन, SDM और तहसीलदार के खिलाफ बड़ा एक्शन, देखे पूरा मामला

499
ryt
ryt

लखनऊ: यूपी के देवरिया में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां हत्याकांड में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसके बाद इस मामले में लापरवाह राजस्वकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. वहीं उपजिलाधिकारी, 1 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. हत्याकांड की समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

वहीं शासन की रिपोर्ट में फतेहपुर गांव में हुए हत्याकांड में कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. सत्य प्रकाश दुबे ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे के संबंध में आईजीआरएस के तहत कई शिकायतें की थी. ये शिकायतें पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को भेजी गई। थीं.

मगर दोनों विभागों के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया मामले की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने राजस्व और पुलिस विभाग के जिन कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, उसमें उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत भी शामिल हैं. दोनों को निलंबित करने का निर्देश दिया है.

कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में, विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों पर अधिकारियों की बैठक आयोजित"