भीषण सड़क हादसा: बस और हाइवा में जोरदार टक्कर, तीन यात्रियों की मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केंद्री के पास मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही रॉयल ट्रैवल्स की यात्री बस (क्रमांक CG 04 E 4060) तेज रफ्तार में आ रहे एक हाईवा से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़ें – रायपुर नगर निगम में सहायक राजस्व अधिकारियों का तबादला

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची अभनपुर पुलिस की टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

इस हादसे में जिन तीन लोगों की जान गई, जिनमे कोंडागांव जिले के सरगीपाल निवासी 30 वर्षीय अजहर अली, जगदलपुर के कुम्हारपारा निवासी 46 वर्षीय बलराम पटेल और महासमुंद जिले के गुरुडीह निवासी 31 वर्षीय महिला बरखा ठाकुर शामिल हैं। तीनों ही यात्री अपने निजी कार्यों से रायपुर की ओर जा रहे थे।

हादसे में घायल यात्रियों में से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इनमें जगदलपुर के अनार गांव के धनीराम सेठिया, कोरबा के A.C.E.L कॉलोनी निवासी गणेश्वर प्रसाद बर्मन, कोंडागांव के अशालनार निवासी तीजन यादव, बलौदाबाजार के भवानीपुर के भूषण निषाद, बिहार के मुंगेर जिले की निवासी सुमन देवी जो वर्तमान में जगदलपुर में रह रही थीं, और बोधघाट की संध्या कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Advertisement

Related Articles