जिले के पदोन्नत प्रशिक्षणरत अधिकारी कर्मचारियों को स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित आईटीएमएस की कार्यशैली का दिया गया प्रशिक्षण

60

साइबर संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु कार्यशाला आयोजन करने दिए निर्देश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर पुलिस जिले के पदोन्नत (आरक्षक से प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक ) कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रक्षित केंद्र रायपुर में आयोजित किया गया है जिसमें प्रशिक्षण के दौरान पीटी परेड के साथ ही पुलिस रेगुलेशन, कानून, आईपीसी, सीआरपीसी विषयों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसी प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आज दिनांक 2 दिसंबर को रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कंट्रोल रूम मल्टी लेवल पार्किंग मैं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपराधों की रोकथाम एवं शहर में स्मार्ट ट्रैफिक व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में आईटीएमएस उपयोगिता के बारे में l&t के इंजीनियरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा आईटीएमएस की उपयोगिता को बताते हुए प्रत्येक प्रशिक्षण रत अधिकारी कर्मचारियों को आईटीएमएस का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से देने साथ ही साथ Itms तकनीक का अपराध नियंत्रण में अधिक से अधिक उपयोग करने बताया साथ ही*साइबर अपराधों की बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए समस्त प्रशिक्षणरत अधिकारी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से साइबर अपराध से संबंधित कार्यशाला लगाकर प्रशिक्षण दिए जाने निर्देशित किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीश कुमार ठाकुर, रक्षित निरीक्षक श्री वैभव मिश्रा एवं l&t कंपनी के तकनीकी शाखा प्रमुख श्री विनय मधुकर उपस्थित रहे।

IMG 20240420 WA0009
बृजमोहन अग्रवाल ने मितानिनों का सम्मान किया