दुबे व शर्मा की रणनीति रही सफल, भाटापारा नपा में कांग्रेस के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त

106
IMG 20221228 WA0030
IMG 20221228 WA0030

रायपुर। आखिर जीत गई कांग्रेस का विश्वास, भाटापारा नगरपालिका में आज कांग्रेस ने अपनी शहरी सरकारकी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया. इस जीत में रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे और केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा की रणनीति बेहद अहम रही जिन्हें कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षक बनाया गया था. भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका में यह अविश्वास प्रस्ताव लाया था लेकिन यह 19 के मुकाबले 12 मतों से गिर गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस जीत के बाद कांग्रेस उत्साहित है. बताना जरूरी होगा कि भाटापारा नगर पालिका में भाजपा के 14, कांग्रेस के 13 और निर्दलीय पार्षद 4 हैं, कुल 31 पार्षदों ने आज मतदान लेकिन भाजपा अपने मंसूबो पर नाकाम रही. नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया. कांग्रेस को उनके 13 मतों के अलावा चार निर्दलीय पार्षदों का समर्थन भी हासिल हुआ. दो क्रॉस वोटिंग भी हुए. जबकि भाजपा के 14 पार्षद होने के बाद भी वह जीत हासिल नही कर सकी. यदि रणनीति बेहतर होती तो भाजपा जीत सकती थी.जीत के बाद कांग्रेस नेताओं ने दुबे व शर्मा के साथ मिलकर खुशियां मनायीं। श्री दुबे और शर्मा अपनी रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष को सौपेंगे।

ॐ की अनुनादी से गूँजा जी. ई. सी. का कार्यक्रम सदन, छात्रों ने सीखे संचार कौशल के गुर