नगर पंचायत समोदा को बैंक ऑफ इंडिया द्वारा डॉ शिव कुमार डहरिया के कर कमलों से स्वास्थ्य मुहिया के लिए एंबुलेंस प्रदत किया गया

66
IMG 20220929 WA0023
IMG 20220929 WA0023

आरंग। राजधानी रायपुर के समीप आरंग विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत समोदा को बैंक ऑफ इंडिया रायपुर अंचल के द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत डॉक्टर शिव कुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग व श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से नगर पंचायत समोदा को मरीजों के स्वास्थ्य के लिए एक एंबुलेंस प्रदान किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के आज रायपुर स्थित निवास कार्यालय से मंत्री के द्वारा बैंक से प्रदत एंबुलेंस का नारियल श्रीफल तोड़कर पूजा अर्चना कर एंबुलेंस को नगर पंचायत समोदा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहां कि बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सीएसआर मद से नगर पंचायत समोदा को एक एंबुलेंस प्रदत किए हैं उनके लिए बैंक को आभार व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे सामाजिक कार्य में हर बैंक लगे तो निश्चित रूप से आम लोगों को फायदा मिलेगा।

नगर पंचायत समोदा दूरस्थ स्थल है जहां पर आम लोगों को उचित स्वास्थ्य इलाज के लिए एंबुलेंस की जरूरत होती है जिसे उचित इलाज करवाने के लिए खरोरा आरंग रायपुर लाने ले जाने के लिए जरूरत पड़ती थी लेकिन आज समोदा को एंबुलेंस मिल जाने से समोदा के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा में बड़ी सुविधा मिलेगी इस अवसर पर आरंग विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं बैंक के कर्मचारी अधिकारी के साथ नगर पंचायत सीएमओ केश राम साहू जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू उप अभियंता नेमीचंद वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष आजूराम वंशे उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू नारायण कुलदीप पूनमचंद साहू रामकृत साहू मोहेंड साहू पंचराम तुलाराम दौलत याद राम जवाहर हेमराम जगदीश साहू नगर पंचायत समोदा के ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

बढ़ती चोरी की घटना को रोकने राजीव युवा मितान क्लब ने सौंपा ज्ञापन