महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर पश्चिम विधायक संसदीय सचिव  विकास उपाध्याय एवं एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षदगणों सहित निगम जोन 1 के 4 वार्डों में एकमुश्त 1 करोड़ 44 लाख रूपये के नये विकास कार्यों का भूमिपूजन कर प्रारम्भ किया

76
IMG 20220408 WA0006
IMG 20220408 WA0006

रायपुर –  नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय एवं नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, नगर निगम जोन क्रमांक 1 के जोन अध्यक्ष एवं नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड नम्बर 15 के पार्षद श्री विनोद अग्रवाल, वीर शिवाजी वार्ड नम्बर 16 की पार्षद श्रीमती गोदावरी गज्जू साहू, ठक्करबापा वार्ड नम्बर 17 की पार्षद श्रीमती दिलेश्वरी डॉक्टर अन्नूराम साहू, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक वार्ड नम्बर 16 की पार्षद श्रीमती कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन, एल्डरमेन श्री रवि राव, जोन क्रमांक 1 की जोन कमिश्नर श्रीमती कृष्णा देवी खटीक, जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री सुभाष चंद्राकर एवं गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों एवं निगम जोन नम्बर 1 के अन्य सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य नगरवासियों को एकमुश्त 1 करोड़ 44 लाख रूपये के नये विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं कार्यारम्भ की एक ओर शानदार सौगात दे दी है. महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय, एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षदगणों, एल्डरमेन के साथ 1 करोड़ 44 लाख रूपये के नये स्वीकृत विकास कार्यों को प्रारम्भ करवाया एवं जोन 1 की जोन कमिश्नर श्रीमती कृष्णा देवी खटीक एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री सुभाष चंद्राकर को तत्काल निगम जोन क्रमांक 1 के नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड नम्बर 15 में 46 लाख रूपये, वीर शिवाजी वार्ड नम्बर 16 में 33 लाख रूपये, ठक्कर बापा वार्ड नम्बर 17 में 43 लाख रूपये एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक वार्ड नम्बर 18 में 22 लाख रूपये की लागत के नये विकास कार्य अधोसंरचना मद से स्वीकृति अनुसार प्रारम्भ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करते हुए उक्त 4 वार्डों के नये विकास कार्यों को तय समयसीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता बनाये रखकर प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ. महापौर श्री एजाज ढेबर ने विकास कार्य प्रारम्भ करवाने रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव को नगर निगम जोन क्रमांक 1 की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया. जोन अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल, पार्षद श्रीमती गोदावरी गज्जू साहू, श्रीमती दिलेश्वरी अन्नूराम साहू, श्रीमती कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन ने भूमिपूजन कर नये विकास कार्य प्रारम्भ करवाने पर महापौर श्री एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय को सम्बंधित 4 वार्डों के रहवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
महापौर एवं आयुक्त ने आनलाईन संपत्तिकर प्रणाली के संबंध में बैठक ली, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिये जाने अनेक निर्णय लिये गये, सभी एआरओ को 81 एंड्रायड पीओएस मशीन प्रदत्त की गई