विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन ने मनाया विश्व योग दिवस

104
IMG 20220622 WA0007
IMG 20220622 WA0007

रायपुर. 21.6.22. विश्व योग दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन के योग प्रशिक्षकों ने कुशालपुर स्थित शासकीय खोखो विद्यालय के विधार्थियो, शिक्षकों और आम नागरिको को विभिन्न योगासन सिखाये. हास्य योग विशेषज्ञ श्री मुलचंद् शर्मा ने प्राचीन जीवनशैली की उपयोगिता एवम आधुनिक जीवनशैली के हानिकारक कारणों पर प्रकाश डाला.
विश्व योग दिवस पर संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संगठन के डा सतीश दीवान, श्री नरेंद्र गौराहा, डा सुशील बागडे, श्री मुरारी पटेल एवम् संगठन की योग प्रशिक्षिका डा सिद्धि दुबे ने सक्रिय योगदान दिया. वहीं हास्य योग के सुप्रसिद्ध प्रशिक्षक, कविवर श्री मुलचंद् शर्मा, श्रीमती सुषमा उइके, एवं उनके प्रशिक्षक सदस्यों के साथ “आर डी तिवारी ब ” स्कूल के प्राचार्य गण, शिक्षक गण उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्री अग्रवाल जी ने कार्यक्रम प्रारंभ किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन के अध्यक्ष डा सतीश दीवान ने किया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
छत्तीसगढ़ में प्रभावी आचार सहिंता के बीच चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की अनुमति दे दी है