सट्टा संचालित करते सटोरिया गिरफ्तार

89
IMG 20220830 WA0003
IMG 20220830 WA0003

रायपुर। रायपुर जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा थाना क्षेत्रों में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसी क्रम में दिनांक 29.08.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत भोईपारा स्थित सारथी चौक पास एक व्यक्ति सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में थाना आजाद चौक की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सोनू नारंग निवासी भोईपारा आजाद चौक का होना बताया। जिस पर सटोरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 24,000/- एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरिया के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 244/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिये के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।

 

मुख्यमंत्री ने दुर्ग में हुई सड़क दुर्घटना में 4 व्यक्तियों की मृत्यु पर दुःख प्रकट किया