सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रूपये चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 महिला आरोपी गिरफ्तार

262
25 11 11
25 11 11

रायपुर. प्रार्थी सुरेन्द्र साहू ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिद्धी विनायक कालोनी माना कैम्प में अपनी पत्नि व पुत्री के साथ रहता है तथा जमीन खरीदी- बिक्री का काम करता है। दिनांक 17.11.2023 को शाम करीबन 06ः30 बजे प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर अपनी पत्नि व पुत्री के साथ घुमने गया था कि शाम लगभग 07.30 बजे वापस घर आकर मेन गेट का ताला खोलकर घर अंदर जाकर देखा तो बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ था तथा सामान जमीन पर बिखरा हुआ था। आलमारी का दरवाजा भी खुला और टूटा हुआ था तथा बेडरूम के खिड़की का रॉड भी टूटा हुआ था। आलमारी में रखा ट्राली बैग जिसमें नगदी रकम रखा था एवं आलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान के खिड़की में लगे रॉड को तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 354/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी माना को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रार्थी के साथ जमीन खरीदी-बिक्री करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ किया गया।
तरीका वारदात के आधार पर चोरी की उक्त घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ कर प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा सीसीटीव्ही फूटेजों का बारीकी से अवलोकन कर तकनीकी विशलेषण के आधार पर अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने के साथ ही आरोपियों की उपस्थिति पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण 24 परगना स्थित ग्राम बांसरा में होना पाया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम को पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण 24 परगना रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम बांसरा पहुंच कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त महिला आरोपी यास्मीन बीबी एवं फातिमा बीबी को पकड़ा गया।
ब्रेकिंग न्यूज़ : राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल 25 सितम्बर को प्रदान करेंगे 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र