राजधानी में सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रूपये की चोरी, 2 महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

215
crime news
crime news

Raipur / राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत शैलेन्द्र नगर स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रूपये चोरी करने अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 महिला आरोपी सहित कुल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दे की शैलेन्द्र नगर निवासी नरेन्द्र कुमार जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 14 नवंबर को परिवार के सदस्यों के साथ घर में ताला लगाकर पिकनिक के लिये रायपुर से बाहर गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

16 नवंबर को रात जब सब घर वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था, अंदर रखें अलमारी का ताला टूटा हुआ था और आलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की।

पुलिस को जांच के दौरान आरोपी की सुनील सोना उर्फ बिलवा के बलांगीर (उड़ीसा) के सिंदेकला में होने की जानकारी मिली। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को बलांगीर (उड़ीसा) के सिंदेकला रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सिंदेकला पहुंचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान सुनील सोना उर्फ बिलवा का पुत्र सूरज सोना उपस्थित पाया गया। सूरज सोना से पूछताछ करने पर सूरज सोना द्वारा अपने पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा कबीर नगर रायपुर निवासी संजय चौहान के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। चोरी के सामान को अपने कब्जे में रखने पर महिला आरोपी पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार को गिरफ्तार किया गया है।

अखिल भारतीय सतनाम सेना की प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेशस्तर पर जनहितकारी और लोक कल्याणकारी कार्य को किये जाने का हुआ निर्णय

आरोपी सूरज सोना, महिला आरोपी पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,65,000/- रूपये, 522 ग्राम सोने के जेवरात तथा 03 किलो 341 ग्राम चांदी के जेवरात तथा बैंक खाते में चोरी के जमा रकम 1,00,000 रूपये जुमला कीमती लगभग 35,78,332 को जप्त किया गया है। फरार आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा, संजय चौहान तथा मोहन सराफ की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे है।