आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए इस तारीख तक किया जा सकता है आवेदन

64

दंतेवाड़ा। भारत शासन एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के अनुमति प्राप्त बीवपबम सेंटरो में पात्र हितग्राहियों का पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड पंजीयन सह बनाने का कार्य 30 अप्रैल 2021 तक संचालित हो रहा था परंतु कोविड-19 के विस्तार के मद्देनज़र उक्त कार्य को स्थगित किया गया था जिसे 31 अगस्त 2021 तक पुनः प्रारंभ करने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेंसी द्वारा पुनः प्रारम्भ करने के निर्देश प्राप्त हुए है अतः जिले के समस्त प्राप्त ऐसे हितग्राही जिन्होंने आज 28 जुलाई 2021 तक आयुष्मान कार्ड पंजीयन नही करवाये हो वे कृपया अपना राशनकार्ड व आधारकार्ड लेकर अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में जाकर कार्ड बनवा सकते हैं जिससे कि हितग्राही, आपात कालीन अथवा जरूरत के आधार पर जिले,राज्य एवं प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर पंजीकृत अथवा सूचीबद्ध शासकीय/निजी अस्पताल में भर्ती होकर 50 हजार या 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष (आयुष्मान कार्ड पात्रता नुसार) स्वास्थ्य लाभ लेकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
जिन पात्र हितग्राहियों ने पूर्व में विभिन्न चिन्हांकित चॉइस सेंटरों में अपना पंजीयन कराये हो वे कृपया उसी चॉइस सेंटर में अपना आधारकार्ड/राशनकार्ड पुनः दिखाकर निःशुल्क प्लास्टिक (PVC) आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से संम्बन्धित किसी भी कठिनाई, समस्या, शिकायत, निवारण हेतु हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 104 (24’7)या कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दंतेवाड़ा पर सम्पर्क कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
मुख्यमंत्री ने राईस मिलरों को कस्टम मिलिंग के लिए प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 120 रूपए प्रति क्विंटल करने का किया ऐलान