छ.ग. के सतनामी युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में करेंगे मोटिवेट….

67
IMG 20220606 WA0003
IMG 20220606 WA0003
kabaadi chacha

IMG 20220606 WA0005

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर/ गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. खण्डे के नेतृत्व में मुंबई और दिल्ली से आए साध सतनामियों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री मान. डॉ. शिवकुमार डहरिया जी से उनके निवास में सौजन्य भेंट किया जहां श्रीमती शकुन डहरिया जी , डॉ.शिव डहरिया जी व उनके परिजनों ने सभी का आत्मीय स्वागत कर उन्हें भोजन पश्चात वस्त्र भेंट किया, इस दौरान मुंबई से आये श्री दिनेश साध, दिल्ली से आये श्री दीपक साध, श्री सांराश साध व श्री सचिन साध ने उद्योग व व्यापार के क्षेत्र में सफल उद्यमी बनने अपने अनुभव साझा करते हुए छ.ग.में भी सतनामी समाज के युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे लाने के उद्देश्य से छोटे- बड़े व्यापार व उद्योग धंधो की ओर प्रेरित कर उन्हें मोटिवेट करने की बात कही, जिस पर मंत्री श्री डहरिया ने उन्हें इस दिशा में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

 

IMG 20220606 WA0003

प्रतिनिधिमंडल में अकादमी के महासचिव डॉ.जे.आर. सोनी, एम.डी. माहिलकर, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, ए .एल. जोशी, चेतन चंदेल व सुंदर लाल जोगी मौजूद थे ।

 

IMG 20240420 WA0009
शकुन डहरिया ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयन्ती पर समस्त प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं