छत्तीसगढ़ में चुनकर आए 80 फीसदी विधायक करोड़पति, एडीआर के मुताबिक 90 में से 17 नवनिर्वाचित विधायकों के उपर अपराधिक मामले दर्ज.

678
छत्तीसगढ़ में चुनकर आए 80 फीसदी विधायक करोड़पति, एडीआर के मुताबिक 90 में से 17 नवनिर्वाचित विधायकों के उपर अपराधिक मामले दर्ज है.
छत्तीसगढ़ में चुनकर आए 80 फीसदी विधायक करोड़पति, एडीआर के मुताबिक 90 में से 17 नवनिर्वाचित विधायकों के उपर अपराधिक मामले दर्ज है.

रायपुर – छत्तीसगढ में विधान सभा चुनाव के नतीजे आ चुके है. जिसमें बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की है. 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीटों के साथ विजयी हुई है. तो कांग्रेस के खाते में 35 सीटें आई है. जिसमें से 1 सीट गोडवाना गणतंत्र पार्टी के हिस्से में गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चुनाव जीतने वाले 90 उम्मीदवारों के हलफनामें का विश्लेषण एसोसिएशन फाँर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने किया है. जिसमें नई विधानसभा के 80 फीसदी (कुल 72) सदस्य करोडपति है.

विजय हुए उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.25 करोड़ रूपए है. 2018 के मुकाबले दागी विजेता उम्मीदवारों की संख्या कम आई है. यह 27 से घटकर 19 फीसदी रह गई है. वहीं करोड़ पति विजेताओं की संख्या में इजाफा हुआ है.

6 के खिलाफ गंभीर आरोप

एडीआर के मुताबिक 90 में 17 नवनिर्वाचित विधायकों के उपर अपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. इसमें 6 के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे है. वहीं भाजपा के 54 नवनिर्वाचित विधायकों में से 12 पर अपराधिक मुकदमे चल रहे है. इसी तरह कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायकों में 4 के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज है.

जीरम मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह उनके रणनीतिकारों सहित तमाम सुरक्षा से जुड़े लोगो का प्रतिपरीक्षण हो -कांग्रेस