भारत में कोरोना के नए वेरिएंट JN1 के मिले 21 केस, गोवा में 19, महाराष्ट्र व केरल में 1-1 केस.

347
Corona Case In MP - एमपी के इस जिले में मिला कोरोना का पहला मरीज, मचा हड़कंप.
Corona Case In MP - एमपी के इस जिले में मिला कोरोना का पहला मरीज, मचा हड़कंप.
kabaadi chacha

देश में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना के मामले देखने को मिल रहे हैं. इस बार कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. दुनिया के 40 देश और भारत के तीन राज्यों में कोविद का नया JN 1 वेरिएंट फैल चुका है अब तक भारत में इसके 21 कैसे आ चुके हैं इसमें गोवा में 19 महाराष्ट्र में एक और केरल में एक मामले आ चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं आपको बता दें कि कोरोना के मामलों को लेकर बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने बैठक ली थी. इसमें उन्होंने कहा था कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है. लेकिन इससे घबराने की भी जरूरत नहीं है. सतर्कता और सावधानियाँ बनाए रखने की आवश्यकता है. साथ ही सभी राज्यों में कोरोना को लेकर निर्देश भी दिए गए हैं.

कोविड़ वैरिएंट JN के लक्षण

बुखार

सर्दी

खांसी

थकान

गले में खराश

IMG 20240420 WA0009
Migraine : गर्मियों के दौरान आपका माइग्रेन क्यों बढ़ जाता है, माइग्रेन का न लें “पेन”, जानें कारण और उपाय