बुजुर्ग से गैस सिलेंडर KYC.करने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी

137
बुजुर्ग से गैस सिलेंडर KYC.करने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी
cgjmfgmj

बिलासपुर/ बिलासपुर जिले से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में सामने आया है, बता दे की यहाँ बुजुर्ग से गैस सिलेंडर KYC. करने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी है। वही पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। Kotwali police has started investigating the case.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

City Kotwali police station प्रभारी के मुताबिक, Gondpara resident Ashok Gulhare गैस कनेक्शन रजिस्ट्रेशन के लिए अपने सम्बंधित एजेंसी में फोन किया लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया, जिसके बाद बुजुर्ग ने गूगल में एचपी गैस एजेंसी का नंबर खोज कर उसमें फोन लगाया।Gas Agency in Google and called it.

इसके बाद ठग गिरोहों ने बुजुर्ग को जाल में फंसाकर पहले 10 रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराया उसके बाद धीरे से उनसे आधार,पासबुक व एटीएम सहित अन्य दस्तावेज लेकर उनसे एप डाऊनलोड करवा कर उनके खाते से 4लाख 99हजार 999 रुपये पार कर दिए। फिरहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जाँच कर रही है।City Kotwali Police is investigating the matter.

Infinix Hot 40i : 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज के साथ कमाल के फीचर्स है इस मोबाइल में, कीमत इतनी की आप सोच भी नही सकते