डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों का हुआ फेरबदल, देखे लिस्ट…

281
transfer breaking news
transfer breaking news
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

Bilaspur: दर्जन भर तहसीलदारों के प्रभार में भी फेरबदल किया गया है. बता दे की प्रशासनिक कसावट लाने Collector Avnish Sharan ने डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल किया है. वही डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी को कोटा एसडीएम बनाया गया है, फिलहाल वे मस्तुरी जनपद पंचायत में सीईओ के प्रभार में थे. कोटा के वर्तमान एसडीएम अमित सिन्हा को जिला मुख्यालय वापस बुला लिया गया है. recalled to the district headquarters.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल

शिल्पा भगत तहसीलदार सकरी को नजूल तहसीलदार बिलासपुर.
अश्वनी कंवर तहसीलदार बिल्हा को तहसीलदार सकरी.

लखेश्वर प्रसाद किरण तहसीलदार रतनपुर को तहसीलदार बिल्हा.

गरिमा ठाकुर नजूल तहसीलदार बिलासपुर को तहसीलदार रतनपुर.

अभिषेक राठौर तहसीलदार मस्तुरी को तहसीलदार बोदरी.

प्रमोद कुमार पटेल तहसीलदार बोदरी को तहसीलदार मस्तुरी.

प्रकाशचंद साहू अतिरिक्त तहसीलदार सकरी को तहसीलदार बेलतरा.
कृष्णमूर्ति दीवान नायब तहसीलदार सीपत को नायब तहसीलदार बिल्हा.

देशराम कुर्रे नायब तहसीलदार बिल्हा को नायब तहसीलदार सीपत.
लीलाधर चन्द्रा नायब तहसीलदार गनियारी को नायब तहसीलदार सकरी.

श्रद्धा सिंह नायब तहसीलदार रतनपुर को नायब तहसीलदार गनियारी.
प्रियंका कुशवाहा नायब तहसीलदार कोटा को नायब तहसीलदार रतनपुर को प्रभार सौंपा गया है.

IMG 20240420 WA0009
होटल रॉयल कैसल के संचालक को तत्काल गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की धाराओं के अनुसार कार्यवाही किया जाय : शिवम तिवारी