CG CRIME NEWS – पुलिस को नशे के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, 5 करोड़ का गांजा जप्त, आरोपियों के खिलाफ नॉरकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

533

CG CRIME NEWS कवर्धा | जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ का गांजा जप्त किया है. नशे के सौदागरों को पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए रंगों हाथ पकड़ा है. तस्कर ट्रक के माध्यम से 334 किलो गांजा तस्करी कर रहे थे. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने तस्करों को धरदबोचा है. पुलिस नॉरकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल पूरा मामला कवर्धा जिले का है. जहां पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी ट्रक के माध्यम से गांजा ओडिसो से उत्तरप्रदेश के एटावा लेकर जा रहे थे. तभी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है. तभी चिल्फ़ी पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक को कब्जे में लेकर जप्त कर लिया.

ट्रक में 334 किलो गांजा पाया गया है. जिसकी कीमत 5 करोड़ रूपए बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ नॉरकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

वहीं आपको बता दें कि जिले में गांजा तस्करी के और भी मामले सामने आ चुके है. पुलिस ने दो दिन पूर्व चिल्फ़ी पुलिस ने 15 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त किया था.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने सीएम साय को कहा कठपुतली