CG Weather News : रविवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ हो सकती है बारिश

671
weather news
weather news
CG Weather News : रविवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ हो सकती है बारिश

CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बाहरी ठंडी हवाओं और हल्की बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी रायपुर सबसे ठंडा शहर रहा, जहाँ अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से नौ डिग्री कम है। दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा गर्मी रही, जहां कृषि विज्ञान केंद्र दंतेवाड़ा में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raipur News : वाहन चेकिंग के दौरान 13 लाख रूपये कैश जप्त

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। शनिवार को रायपुर सहित कई इलाकों में बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। ठंडी हवाओं के चलते मौसम सुहावना रहा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सोमवार से मौसम का मिजाज बदलेगा और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण राजस्थान और उससे लगे उत्तर गुजरात के ऊपर स्थित है। दक्षिण राजस्थान से कोंकण और गोवा तक निम्न स्तर पर एक द्रोणिका भी है। प्रदेश में नमी की प्रचुरता है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में अंधड़ चलने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

ड्रोन से होगा सर्वे ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि का