CG BUDGET UPDATES -वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सदन में बजट पेश करते हुए महतारी वंदन योजना को लेकर की घोषणा.

321

रायपुर |  छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट पेश कर कर रहे है. यूथ को रोजगार, स्किल डेवलपमेंट, महिलाएं और किसान को फोकस पर रखा गया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदन में बजट पेश करते हुए महतारी वंदन योजना को लेकर वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि, इस योजना के तहत महिलाओं को 12 हजार रुपये हर वर्ष दिया जाएगा. समक्षम आंगनाबड़ी केंद्र के लिए 700 करोड़। उन्होंने कहा कि, 10 नई अमरेला योजना की शुरुआत की जाएगी. पीएम मातृवंदन योजना के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीँ पंचायतों में महिला सदन बनाया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भी लागू किया जाएगा. छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम की मदद से शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाए.राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप रिसर्च इनोवेशन के लिए परिषद का गठन किया जाएगा. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की भांति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी. पंडित रविशंकर शुक्ला महाविद्यालय रायपुर में स्टार्टअप इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उन्नयन किया जाएगा साथ ही व्यवसाय मूलक पाठ्यक्रम के रूप में वाणिज्य अध्ययन शाला प्रारंभ की जाएगी.

Radhika Khera Join BJP : राधिका खेड़ा बीजेपी में हुई शामिल