CG NEWS : सोने चांदी के जेवरात उतरवा कर हो जाते थे चंपत, पुलिस ने कुख्यात गैंग को दबोचा

234
Bilaspur.। सोने चांदी के जेवरात उतरवाकर चंपत
Bilaspur.। सोने चांदी के जेवरात उतरवाकर चंपत

Bilaspur.। सोने चांदी के जेवरात उतरवाकर चंपत होने जाने वाले गैंग को पुलिस ने दबोचा है। बता दे की पकड़े गए गैंग में 9 पुरुषों के अलावा महिलाएं भी शामिल थी.इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी कि शहर के अलग अलग हिस्सों में एक गैंग लोगों को झांसा देकर उनसे ठगी कर रहा है. जब पुलिस ने जब पीड़ितों से पूछताछ की तो पता चला कि गैंग के लोग झांसा देकर उनके गहने उड़ा ले जाते हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने मुखबिरों को पतासाजी के लिए लगाया. मुखबिर की सूचना पर गैंग के बारे में पुलिस को जानकारी मिली. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गैंग को धर दबोचा. गैंग में तीन नाबालिग लड़के भी शामिल थे जो रेकी का काम करते थे.The gang also included three minor boys who used to do recce work.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पुलिस के मुताबिक ज्यादातर मामलों में गैंग ने महिलाओं को ही शिकार बनाया था. पुलिस का कहना है कि दोपहर के वक्त जब मर्द घर में नहीं रहते थे उस वक्त ये गैंग अपना काम करता था. सिविल लाइन की शशी पांडेय ने बताया कि उसे भी गैंग के लोगों ने ठगा था. महिला के मुताबिक वो बैंक जा रही थी तभी गैंग के लोगों ने धोखे से उसका कंगन खुलवा लिया था. कोतवाली थाने की लक्ष्मी अग्रवाल ने शिकायत में कहा कि उसे भी नकली नोट के झांसे में फंसाकर गैंग के लोगों ने ठगा. उसे नकली नोटों की गड्डी दिखाकर उसके 1 लाख 20 हजार के गहने लेकर गिरोह के लोग चंपत हो गए.away his jewelery worth Rs 1 lakh 20 thousand.

 

प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत @2047 ideas का किया शुभारंभ

पुलिस ने बताया कि पकड़े जाने के डर से गिरोह के सभी सदस्य अलग अलग जगहों पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. गिरोह पर किसी को शक नहीं हो इसके लिए ये लोग सार्वजनिक जगहों पर मिलते थे और सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करते थे. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में पकड़े गए गैंग के लोग दिल्ली में उनके तार किससे जुड़े हैं इसका भी खुलासा कर सकते हैं.caught during interrogation can also reveal their connections in Delhi.