यात्रीगण कृपया ध्यान दें रेलवे ने 13 ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट

391
tren
tren

Bilaspur.। यात्रीगण कृपया ध्यान दें रेल्वे ने दक्षिण की ओर जाने वाली 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें कोरबा से कोचुवेली, तिरुनेलवेली-बिलासपुर, यशवंतपुर-कोरबा, हैदराबाद-रक्सौल, पटना-सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं कई गाड़ियों के रूट भी बदले गए हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा।रेलवे के मुताबिक दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के बीच तीसरी लाइन जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग से पहले के कार्य को करने के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की जाएगी। जिसके कारण इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।Due to which the operation of trains on this route will be affected.

रद्द होने वाली गाड़ियांcanceled trains

कोरबा से शुरू होने वाली कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22647) 3 जनवरी को रद रहेगी।
कोचुवेली से शुरू होने वाली कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22648) दिनांक एक जनवरी को रद्द रहेगी।
बिलासपुर से शुरू होने वाली बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22619) दो जनवरी व 9 जनवरी को रद्द रहेगी।
तिरुनेलवेली से शुरू होने वाली तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22620) 31 दिसंबर 7 जनवरी को रद्द रहेगी।
यशवंतपुर से शुरू होने वाली यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12251) 9 जनवरी और 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
कोरबा से शुरू होने वाली कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12252) 11 जनवरी व 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
हैदराबाद से शुरू होने वाली हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07051) 30 दिसंबर, 6 जनवरी और 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
रक्सौल से शुरू होने वाली रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07052) 2 जनवरी, 9 जनवरी व 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
पटना से शुरू होने वाली पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03253) एक जनवरी, 3 जनवरी और 8 जनवरी को रद्द रहेगी।
हैदराबाद से शुरू होने वाली हैदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07255) 3 जनवरी व 10 जनवरी को रद्द रहेगी।
सिकंदराबाद से शुरू होने वाली सिकंदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07256) 5 जनवरी व 12 जनवरी को रद्द रहेगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि

रैक के अभाव में रद्द होने वाली गाड़ियांTrains canceled due to lack of rack

टाटानगर से 22 दिसंबर को रवाना होने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस(इतवारी) एक्सप्रेस को रद्द की गई है। इसके फलस्वरूप पेयरिंग रैक के अभाव में नेताजी सुभाषचंद्र बोस(इतवारी) से 24 दिसंबर को रवाना होने वाली 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस(इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

टाटानगर से 22 दिसंबर को रवाना होने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस को रद्द की गई है। इसके फलस्वरूप पेयरिंग रैक के अभाव में बिलासपुर से 23 दिसंबर को रवाना होने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनेंThese trains will run on the changed route

31 दिसंबर और 7 जनवरी को बिलासपुर से शुरू होने वाली बिलासपुर मद्रास एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12851) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखौली-विजीनगरम-दुववाड़ा-विजयवाड़ा मार्ग से चलेगी।

एक जनवरी और आठ जनवरी को मद्रास से शुरू होने वाली मद्रास बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12852) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुववाड़ा- विजीनगरम-लखौली-रायपुर-बिलासपुर मार्ग से चलेगी।

सालेकसा में रुकेगी गोंदिया बरौनी Gondia Barauni will stop in Salekasa

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 15232/15231 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का 23 दिसम्बर 2023 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के सालेकसा स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

गाड़ी संख्या 15232/15231 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 23 दिसंबर से सालेकसा स्टेशन में रुकेगी । 15232 गोंदिया-बरौनी, सालेकसा स्टेशन रात 10 बजे पहुंचेगी और 10 बजकर दो मिनट में रवाना होगी। इसी प्रकार 15231 बरौनी-गोंदिया, सालेकसा स्टेशन शाम चार बजकर 47 मिनट में पहुंचेगी और शाम चार बजकर 49 मिनट में रवाना होगी।

2023 में भाजपा का चेहरा नरेंद्र मोदी को बताना भाजपा की हताशा को दर्शाता है : कांग्रेस

चिरमिरी पैसेंजर में अतिरिक्त कोचAdditional coach in Chirmiri PassengerGondia Barauni will stop in Salekasa

गाड़ी संख्या 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरमिरी-चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल में एक एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस में बिलासपुर से 05 जनवरी 2024 से तथा गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस में चिरमिरी से छह जनवरी 2024 से उपलब्ध रहेगी।