CG News : शराब खरीदी का नियम बदला, बियर या शराब अब 1 व्यक्ति को एक ही बोतल

914
CG News शराब खरीदी का नियम बदला, बियर या शराब अब 1 व्यक्ति को एक ही बोतल
CG News शराब खरीदी का नियम बदला, बियर या शराब अब 1 व्यक्ति को एक ही बोतल
CG News : शराब खरीदी का नियम बदला, बियर या शराब अब 1 व्यक्ति को एक ही बोतल

CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने शराब बिक्री को लेकर नया नियम बनाया है। अब शराब दुकान से एक व्यक्ति को एक बार में सिर्फ एक बोतल ही शराब दी जाएगी। आधे लीटर की 2 या फिर पाव वाली 4 बोतल ले सकेगा। यही नियम बीयर के लिए भी लागू होगा। वहीं, एक व्यक्ति एक साथ 3 लीटर से ज्यादा शराब अपने पास नहीं रख सकेगा। आबकारी विभाग के मुताबिक यह नया नियम शराब के अवैध स्टोरेज और अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए बनाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sex Racket in Indore: स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार, 7 महिला और 2 पुरूष गिरफ्तार

पहले एक व्यक्ति को 4 बोतल खरीदने का था नियम
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले शराब दुकान के काउंटर से एक व्यक्ति को 4 बोतल शराब खरीदने की परमिशन थी। लेकिन अब यह नियम बदल गया है। अब प्रदेश के देशी अंग्रेजी और प्रीमियम शराब दुकान में एक ही बोतल मिलेगी। हालांकि शराबप्रेमी अलग-अलग दुकान जाकर शराब खरीद सकते हैं या फिर एक ही दुकान से अलग-अलग समय में भी एक-एक बोतल ले सकते हैं।

नए आदेश में शराब की बोतल रखने के नियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक व्यक्ति 3 लीटर तक शराब रख सकता है। लेकिन 3 लीटर शराब खरीदने के लिए उसे अलग-अलग समय में शराब दुकान के काउंटर में जाना होगा। या फिर दूसरे शराब दुकान से लेना होगा।

छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम सार्वजनिक अल्कालाईन वाटर मशीन का शुभारम्भ, अल्कालाईन वाटर स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभदायक