CG VIDHAN SABHA – सदन में गूंजा साधराम यादव हत्याकांड का मामला, कांग्रेस विधायकों ने की सीबीआई जांच की मांग

813
सदन में गूंजा साधराम यादव हत्याकांड का मामला
सदन में गूंजा साधराम यादव हत्याकांड का मामला

VIDHAN SABHA रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज साधराम यादव हत्याकांड का मामला उठा. शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद विधायक गर्भगृह में उतर गए. और इनके साथी विधायक निलंबित हो गए. जिसके बाद आसंदी ने निलंबन रद्द कर दिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि साधराम यादव की हत्या की सही जांच नहीं की गई है. ना ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिला. रामकुमार यादव, देवेंद्र यादव, द्वारिकाधीश यादव, विक्रम मंडावी और अनिला भेड़िया ने भी उचित कार्रवाई की मांग करते हुए सीबीआई जांच की मांग दोहराई.

स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि गृहमंत्री ने इस विषय पर कल ही सदन में स्पष्ट जवाब दे दिया है. इस विषय में आगे भी सदस्यों को अपनी बात कहने का मौक़ा मिलेगा. भूपेश बघेल ने कहा कि यह गंभीर मामला है. सीबीआई जांच की घोषणा की जानी चाहिए. संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं उन्हें ख़ुद सीबीआई पर भरोसा नहीं है.

इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि सीबीआई को बैन हमने नहीं किया था. हमारे से पूर्व की सरकार ने ये व्यवस्था कर ली थी. हम जब आये तब हमने सिर्फ़ नोटिफ़िकेशन जारी किया था. आज भाजपा सत्ता में है, लेकिन अब तक सीबीआई की एंट्री को लेकर नोटिफ़िकेशन जारी नहीं किया है. सरकार की अनुमति से किसी जांच पर राज्य की सहमति पहले भी थी.

उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर साधा निशान कहा - भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कोई लाभ कांग्रेस को नहीं होगा.