देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में हुई हाई लेवल मीटिंग

389
Corona Case In MP - एमपी के इस जिले में मिला कोरोना का पहला मरीज, मचा हड़कंप.
Corona Case In MP - एमपी के इस जिले में मिला कोरोना का पहला मरीज, मचा हड़कंप.
kabaadi chacha

दिल्ली | देश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आ रहे है. जिसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में आज हाई लेवल मीटिंग की गई. मीटिंग में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ राज्य के सचिव भी मौजूद रहें. मीटिंग में सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, ‘हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैठक में उन्होंने सभी राज्यों को निर्देश दिया कि हर 3 महीने में एक बार सभी अस्पताल मॉक ड्रिल करें. साथ ही उन्होंने केंद्र द्वारा राज्यों को पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया. बैठक में असम, अरुणाचल, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, गोवा, पुडुचेरी, तेलंगाना, कर्नाटक, मणिपुर, केरल सहित अन्य राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए.

समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘अब एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हुए, “संपूर्ण सरकार” विजन के साथ काम करने का समय आ गया है. हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. अस्पताल की तैयारियों की मॉक ड्रिल, निगरानी बढ़ाने और लोगों के साथ प्रभावी संचार के साथ तैयार रहना महत्वपूर्ण है.’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भी सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से सर्दियों के मौसम के दौरान ठंड की स्थिति और आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए निवारक उपाय सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

IMG 20240420 WA0009
Farmer Protest – किसानों पर आज भी दागे गए आंसू गैस, BKU ने की इसकी निंदा, बीकेयू कल रेलवे ट्रैक को करेगें जाम