रायपुर : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मरीन ड्राईव में होगा सीआरपीएफ का बैंड डिस्प्ले

रायपुर। गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं महानिदेशालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर शहर के मरीन ड्राईव में विशेष बैंड डिस्प्ले का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15 अगस्त को संध्या 5 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगा। ग्रुप केन्द्र, सीआरपीएफ रायपुर द्वारा आयोजित इस बैंड डिस्प्ले में देशभक्ति और सांस्कृतिक धुनों का शानदार प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को आमजन के बीच और अधिक रोचक एवं प्रेरणादायक बनाना है।

 

ये भी पढ़ें – रायपुर में मचेगी दही-हांडी की धूम, 11 लाख के इनाम के लिए जुटेंगे देशभर के गोविंदा

 

सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि बैंड दल देशभक्ति गीतों के साथ-साथ विभिन्न पारंपरिक धुनें भी प्रस्तुत करेगा, जिससे शहरवासी स्वतंत्रता दिवस के गौरवमयी माहौल का आनंद उठा सकेंगे।कार्यक्रम में शहरवासियों को बड़ी संख्या में शामिल होकर स्वतंत्रता दिवस की खुशी साझा करने का आमंत्रण दिया गया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles