शहर की सड़कों पर शेर बने फिर रहें है कुत्ते, डॉक्टर को बुरी तरह से नोंचा

118
शहर की सड़कों पर शेर बने फिर रहें है कुत्ते, डॉक्टर को बुरी तरह से नोंचा
शहर की सड़कों पर शेर बने फिर रहें है कुत्ते, डॉक्टर को बुरी तरह से नोंचा

रायपुर। शहर की सड़कों से लेकर कालोनी, मोहल्लों और सोसायटियों ने खूंखारों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हैरानी कि बात है कि लोगों द्वारा सूचना देने के बावजूद निगम का अमला चुप्पी साधे हुए है। विगत चार दिनों पहले गुढ़ियारी क्षेत्र के गुलमोहर सोसायटी में ढाई साल की बच्ची को कुत्तों ने नोचकर जख्मी कर दिया था। इसी कढ़ी में एक और खबर सामने आ रही है राजधानी रायपुर से बता दे की मेडिकल कालेज में पदस्थ एक डाक्टर को कुत्तों ने चार-पांच जगह काटा। पैथोलाजी विभागाध्यक्ष डा अरविंद नेरल किसी काम के लिए शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे कटोरा तालाब गए थे। इस बीच स्वप्निल नर्सिंग होम्स के सामने अपनी कार से उतरकर लजा ही रहे थे कि चार-पांच कुत्तों ने उन्हें घेर लिया। और कुत्तों ने पैरों में काटना शुरू कर दिया। डा अरविंद नेरल को आसपास खड़े लोगों ने बचाया। डा नेरल के पैरों पर कुत्तों ने चार जगह खतरनाक तरीके से दांत गड़ाया है। इससे खून भी बह निकला। आंबेडकर अस्पताल में उन्होंने इलाज कराया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
छत्तीसगढ़ की भूगर्भिक संरचना के बारे में जानिए