एनटीपीसी सीपत के कर्मचारियों तथा संगवारी महिला समिति ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

रायपुर। एनटीपीएस सीपत में कार्यरत कर्मचारियों ने दिवंगत स्वार्गीय श्री श्याम कुमार, ग्राम पोंड़ी तथा स्वर्गीय श्री प्रताप सिंह ग्राम पोंड़ी के परिवार को आर्थिक रूप से सहायता करने का निर्णय लिया तथा स्वैच्छिक रूप से सहयोग राशि जमा करने की अपील की। इस अपील के माध्यम से कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रूप से अंशदान दिया और रुपये 7,19,400/- सहयोग राशि के रूप में जमा हुई।

इसके अलावा एनटीपीसी की कल्याणकारी क्लब संगवारी महिला समिति के प्रयास से प्रत्येक पीड़ित परिवार को रुपये 25,000/- की सहयोग राशि यानि कुल रुपये 50,000/- प्रदान की गई।
प्रत्येक दिवंगत के परिवार के आश्रितों को कुल रुपये 3,84,700/- का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
आर्थिक सहयोग की राशि पीड़ित परिवार के आश्रितों को तहसीलदार सीपत, जन प्रतिनिधि , सीपत पुलिस तथा मीडिया प्रतिनिधि की उपस्थिति में दी गई।
विदित हो कि दिवंगत प्रत्येक संविदा श्रमिक के परिवार को तत्काल रुपये 50,000/- नकद दिवंगत के अंतिम संस्कार के लिए दिनांक 06 अगस्त 2025 को प्रदान किया गया था, जबकि दिवंगत के आश्रितों को सीपत तथा ठेकेदार (मेसर्स गोरखपुर कन्स्ट्रकशन प्राइवेट लिमिटेड) के द्वारा 5-5 लाख रुपये मुआवजा तथा ईएसआई के तहत मिलने वाली पेंशन सुविधा प्रदान करने की घोषणा हुई है। इसके अलावा संविदा पर अकुशल या अर्धकुशल श्रेणी में उनके आश्रित को रोजगार दिये जाने की भी घोषणा हुई है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles