टीचर के टार्चर से तंग आकर 12 साल की छात्रा ने की आत्महत्या

272

सरगुजा. शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा ने शिक्षिका की प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद शहर में स्कूल प्रबंधन और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है. हालांकि, पुलिस ने छात्रा के सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि दर्रीपारा निवासी अर्चिशा सिन्हा पढ़ने में काफी अच्छी थी और कक्षा की टॉपर भी रह चुकी है. आरोप है कि नगर के कार्मेल स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली उक्त छात्रा को एक शिक्षिका पिछले कुछ दिनों से प्रताड़ित कर रही थी. आरोप ये भी है कि शिक्षिका ने छात्रा को अन्य बच्चों के सामने किसी बात को लेकर अपमानित भी किया था, जिससे छात्रा काफी दुखी थी.

वहीं कल रात को बच्ची ने अपने स्कूल के सहपाठियों के व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी जानकारी देते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी और रात 11 बजे के करीब छात्रा ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना के बाद परिजनों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है.

बसों के परमिट के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू,अब नवीन स्थायी अनुज्ञापत्र हेतु आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किए जाएंगे