नवा रायपुर में स्टंट बाजी करने वाले 3 बाईक राइडर्स पर एफआईआर दर्ज

279
राइडर्स पर एफआईआर दर्ज
राइडर्स पर एफआईआर दर्ज

रायपुर। कुछ दिवस पूर्व थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत अटल नगर नवा रायपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा आम रोड में दोपहिया वाहनों में स्टंट किया जा रहा था, जिससे उनके एवं दूसरों के साथ दुर्घटना होने एवं मानव जीवन को संकट में डाले जाने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो रही थी, जिसका विडियो भी वायरल हुआ था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

वायरल विडियो को पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर आर.एल.डांगी द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों को विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मंे थाना मंदिर हसौद एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विडियो में दिख रहे दोपहिया वाहन एवं व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों की पहचान जितेन्द्र वर्मा निवासी चरोदा धरसींवा, सुनील कुमार साहू निवासी भानसोज आरंग तथा निरंजन साहू निवासी गांेदवारा खमतराई के रूप में की जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 511/23, 512/23 एवं 515/23 धारा 279 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर उनके कब्जे सेे स्टंट में प्रयुक्त ड्यूक मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एल यू/5536, बुलेट क्रमांक सी जी/04/पी ई/9616 तथा स्पलेण्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन यू-3338 जप्त कर तीनों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
01. जितेन्द्र वर्मा पिता राजेश वर्मा उम्र 23 साल निवासी चरोदा वार्ड नंबर 02 थाना धरसींवा जिला रायपुर।
02. सुनील कुमार साहू पिता दुकालू राम साहू उम्र 28 साल निवासी ग्राम भानसोज थाना आरंग जिला रायपुर।
03. निरंजन साहू पिता माधवराम साहू उम्र 26 साल निवासी रिंग रोड नंबर 02 गोंदवारा बस्ती थाना खमतराई रायपुर।

Prince Fitness Raipur
लोन दिलाने का झांसा देकर लाखो रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार