नई दिल्ली | फोब्स की ओर से जारी विश्व की 100 सबसे शक्तशाली महिलाओं की सूची में वृत मंत्री निर्मला सीतारमण को शामिल किया गया है. यह पांचवी बार है जब उनका नाम इस सूची में शामिल किया गया है. इस बार उनके स्थान 32 वें नंबर पर है.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
इस लिस्ट में उनके अलावा तीन और भारतीयों को जगह दी गई है. फोब्स की लिस्ट में वृत्त मंत्री निर्मला सीतारमण, एचसीएल की सीईओ रोशनी नाडर मल्होत्रा, स्टील आँथिरिटी आँफ इंडिया की अध्यक्ष सोमा मंडल और बायकोन की फाउंडर किरण मजूमदार शाँ का नाम शामिल है.
निर्मला सीता रमण को इस बार 32 वाँ स्थान मिला है. तो एचसीएल की सीईओ रोशनी नाडर मल्होत्रा को 60वाँ स्थान मिला है. स्टील आँथिरिटी आँफ इंडिया की अध्यक्ष सोमा मंडल 70 वां स्थान मिला. वहीं बायकोन की फाउंडर किरण मजूमदार शाँ को 76 वाँ स्थान मिला है.