फोब्स की ओर से दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट जारी. लिस्ट में वृत्त मंत्री निर्मला सीतारमण  का नाम शामिल, दुनिया में निर्मला सीतारमण को मिला 32 वाँ स्थान

207
फोब्स की ओर से दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट जारी.
फोब्स की ओर से दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट जारी.
kabaadi chacha

नई दिल्ली | फोब्स की ओर से जारी विश्व की 100 सबसे शक्तशाली महिलाओं की सूची में वृत मंत्री निर्मला सीतारमण को शामिल किया गया है. यह पांचवी बार है जब उनका नाम इस सूची में शामिल किया गया है. इस बार उनके स्थान 32 वें नंबर पर है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस लिस्ट में उनके अलावा तीन और भारतीयों को जगह दी गई है. फोब्स की लिस्ट में वृत्त मंत्री निर्मला सीतारमण, एचसीएल की सीईओ रोशनी नाडर मल्होत्रा, स्टील आँथिरिटी आँफ इंडिया की अध्यक्ष सोमा मंडल और बायकोन की फाउंडर किरण मजूमदार शाँ का नाम शामिल है.

निर्मला सीता रमण को इस बार 32 वाँ स्थान मिला है. तो एचसीएल की सीईओ रोशनी नाडर मल्होत्रा को 60वाँ स्थान मिला है. स्टील आँथिरिटी आँफ इंडिया की अध्यक्ष सोमा मंडल 70 वां स्थान मिला. वहीं बायकोन की फाउंडर किरण मजूमदार शाँ को 76 वाँ स्थान मिला है.

IMG 20240420 WA0009
Rajya Sabha Election - राज्यसभा की 15 सीटों के लिए वोटिंग जारी, चुनाव के बीच सपा को लगा बड़ा झटका ,मनोज कुमार पांडेय ने सपा से दिया इस्तीफा